दिल्ली: देर रात एंबुलेंस में लगी लाग, दो लोग जिंदा जले, एक घायल

0

देश की राजधानी दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय इलाके में देर रात एक एम्बुलेंस में अचानक आग लगने से उसमें सो रहे दो लोगों की जलकर मौत हो गयी जबकि तीसरा व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया।

ख़बरों के मुताबिक, इस आग की चपेट में 3 एंबुलेंस आ गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त काफी तेज हवा चल रही थी, जिस कारण बीच मे खड़ी एम्बुलेंस ने अगल बगल की एम्बुलेंस को भी अपनी चपेट में ले लिया।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर मिली थी। तुरंत दो दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गुड्डु और राहुल के रूप में हुई है। हादसे में झुलस गये व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय सुबोध के रूप में हुई है। करीब 40 फीसदी झुलसे सुबोध को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

Previous articleअक्षय कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्यवर्धन सिंह राठौर के साथ शेयर की तस्वीर, यूजर बोले- बीजेपी में आ जाओ
Next articleCJI दीपक मिश्रा पर महाभियोग: उपराष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका कांग्रेस सांसदों ने ली वापस, कपिल सिब्बल ने पीठ गठन पर उठाए सवाल