सिसोदिया ने PMO से विज्ञापनों के संबंध में पूछे सवाल, बोले- हम ‘मन की बात’ करें तो भ्रष्टाचार और आप करें तो देशभक्ति?

0

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूचना के अधिकार(आरटीआई) के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले विज्ञापनों की प्रक्रिया के संबंध में कई सवाल पूछे हैं।

साथ ही पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए शुक्रवार(10 फरवरी) को ट्वीट किया कि हम जनता के ‘मन की बात’ करें तो भ्रष्टाचार और आप अपने ‘मन की बात’ करें तो देशभक्ति? अपने आरटीआई में सिसोदिया ने सवाल किया है कि मेक इन इंडिया, नमो एप, स्टार्ट अप इंडिया, डिजिटल इंडिया के विज्ञापनों को सोशल मीडिया पर देने की भारत सरकार की प्रक्रिया क्या थी?

साथ ही सिसोदिया ने सवाल किया है कि ‘नरेंद्र मोदी एप’ को किस कंपनी अथवा व्यक्ति ने बनाया है और इसके विज्ञापन पर कितने रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री ने सवाल दागते हुए पूछा है कि विज्ञापनों का भुगतान करने के लिए मोदी सरकार ने किस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया। साथ ही दुनिया भर में इन सरकारी विज्ञापनों का ठेका कैसे और किसको दिया गया है।

Previous articleBSP fighting lost battle, SP-Cong pact opportunist: Rajnath
Next article‘जिस दिन मोदी खबर में नहीं रहते उस दिन वो सो नहीं पाते है’