नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूचना के अधिकार(आरटीआई) के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले विज्ञापनों की प्रक्रिया के संबंध में कई सवाल पूछे हैं।
सोशल मीडिया में विज्ञापन का भुगतान क्रेडिट लिमिट/क्रेडिट कार्ड के जरिये होता है। मोदी सरकार ने किस क्रेडिट कार्ड/लिमिट का इस्तेमाल किया pic.twitter.com/5UD2izTlYP
— Manish Sisodia (@msisodia) February 10, 2017
साथ ही पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए शुक्रवार(10 फरवरी) को ट्वीट किया कि हम जनता के ‘मन की बात’ करें तो भ्रष्टाचार और आप अपने ‘मन की बात’ करें तो देशभक्ति? अपने आरटीआई में सिसोदिया ने सवाल किया है कि मेक इन इंडिया, नमो एप, स्टार्ट अप इंडिया, डिजिटल इंडिया के विज्ञापनों को सोशल मीडिया पर देने की भारत सरकार की प्रक्रिया क्या थी?
हम जनता के मन की बात करें तो भ्रष्टाचार और आप अपने मन की बात करें तो देशभक्ति? pic.twitter.com/hvN0neQiEg
— Manish Sisodia (@msisodia) February 10, 2017
साथ ही सिसोदिया ने सवाल किया है कि ‘नरेंद्र मोदी एप’ को किस कंपनी अथवा व्यक्ति ने बनाया है और इसके विज्ञापन पर कितने रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उपमुख्यमंत्री ने सवाल दागते हुए पूछा है कि विज्ञापनों का भुगतान करने के लिए मोदी सरकार ने किस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया। साथ ही दुनिया भर में इन सरकारी विज्ञापनों का ठेका कैसे और किसको दिया गया है।
सोशल मीडिया में Advt का भुगतान क्रेडिट लिमिट/ क्रेडिट कार्ड के जरिये होता है। मोदी सरकार ने किस
क्रेडिट लिमिट/क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया pic.twitter.com/RDaIqf0Kkq— Manish Sisodia (@msisodia) February 10, 2017