कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आग्रह किया कि अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में मारे गए विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने केजरीवाल को पत्र लिखकर यह मांग की है। कुमार ने कहा, ‘‘दानिश सिद्दीकी के परिवार को वित्तीय मदद देना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी क्योंकि उन्होंने न सिर्फ अपने लिए नाम कमाया था बल्कि दिल्ली का भी नाम किया था।’’
वहीं, कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने अपने ट्वीट में लिखा, “दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखकर फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दकी को एक करोड़ की सम्मान राशि और दिल्ली सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने का अनुरोध किया।”
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष @Ch_AnilKumarINC ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखकर फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दकी को एक करोड़ की सम्मान राशि और दिल्ली सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने का अनुरोध किया।
— Delhi Congress (@INCDelhi) July 23, 2021
बता दें कि, इससे पहले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने गुरुवार को पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के पिता से फोन पर बात कर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने उनके निधन को पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति बताया।
दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों के हमले में मौत हो गई थी। उनके शव को अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास और काबुल स्थित भारतीय दूतावास के जरिए दिल्ली लाया गया था। जिसके बाद उनके शव को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कब्रिस्तान में सुपुर्दे-खाक किया गया।
वर्ष 2018 में पुलित्जर पुरस्कार जीत चुके दानिश सिद्दीकी रॉयटर्स समाचार एजेंसी के लिए काम करते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन समाचार संवाददाता के रूप में की थी और बाद में वह फोटो जर्नलिस्ट बन गए।