PM मोदी के रमजानों में बिजली मिलने वाले बयान पर केजरीवाल का पलटवार, बोले- UP में हार रही है बीजेपी

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (19 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक चुनावी रैली के दौरान ‘सबका साथ सबका विकास’ का मतलब समझाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भेदभाव सबसे बडा संकट है। उन्होंने कहा कि अन्याय की जडों में भेदभाव है। उन्होंने कहा कि जिसका भी हक है, उसे मिलना चाहिए चाहे वह किसी भी माता की कोख से पैदा हुआ है। सबको उसका हक मिलना चाहिए। यही है सबका साथ सबका विकास।’

पीएम ने कहा कि ‘अगर गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए। रमजान में बिजली मिलती है तो दीवाली में भी मिलनी चाहिए। होली में बिजली मिलती है तो ईद पर भी मिलनी चाहिए। कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। सरकार का काम है भेदभाव मुक्त शासन चलाने का। किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, धर्म और जाति के आधार पर बिल्कुल नहीं।’

पीएम मोदी के इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमला बोलते हुए कहा कि ‘मोदी जी का ये बयान दिखाता है की भाजपा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार रही है और मोदी जी बहुत नर्वस हैं।’

 

Previous articleMamata condoles death of ex-CJI Altamas Kabir
Next articleFilm offers sliding after joining BJP, claims actor Locket