दिल्ली विधानसभा के अंदर बुधवार(28 जून) को आम आदमी पार्टी(AAP) कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले दो युवकों ने हंगामा कर दिया। साथ ही दोनों युवकों ने मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी तरफ कागज उछाले। जिसके बाद दोनों युवकों को विधानसभा के बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद बताया जा रहा है कि बाहर जाने के बाद दोनों युवकों की AAP विधायकों ने पिटाई की।