देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने हर तरफ कोहराम मचा रखा है। इस बीच, ख़बर है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता और भारत के पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण, मां उजाला पादुकोण और बहन अनीषा पादुकोण कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। प्रकाश पादुकोण को इलाज के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का 1980 में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय 65 साल के पादुकोण को इस हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

दिग्गज खिलाड़ी के मित्र और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) के निदेशक विमल कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘‘लगभग 10 दिन पहले प्रकाश, उनकी पत्नी (उजाला) और दूसरी बेटी (अनीशा) में लक्षण दिखाई दिए और उन्होंने अपना टेस्ट कराया। सभी का रिजल्ट पॉजिटिव आया।’’
कुमार ने आगे बताया, ‘‘उन्होंने स्वयं को पृथकवास में रखा है लेकिन एक हफ्ते बाद भी प्रकाश का बुखार कम नहीं हुआ इसलिए पिछले शनिवार को उन्हें बेंगलुरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ विमल ने कहा, ‘‘वह अब ठीक है। उनके सारे अंग सही काम कर रहे हैं, उनकी पत्नी और बेटी घर पर हैं और उन्हें भी दो या तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है।’’
विश्व बैडमिंटन के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक पादुकोण 1970 और 1980 के दशक में भारतीय खेल के लिए आदर्श के रूप में उभरे। पादुकोण 1983 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक के साथ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। वह 1980 में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनने वाले पहले भारतीय बने।
उन्होंने डेनमार्क ओपन, आल इंग्लैंड चैंपियनशिप और स्वीडिश ओपन में लगातार तीन खिताब जीतकर यह उपलब्धि हासिल की। वर्ष 1991 में खेल को अलविदा कहने के बाद पादुकोण भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रहे। वह 1993 से 1996 तक भारतीय टीम के कोच भी रहे।
वहीं, दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्दी ही फिल्म ’83’ में दिखाई देंगी। फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव का किरदार निभाते दिखेंगे, तो वहीं दीपिका, कपिल देव की पत्नी के किरदार में दिखेंगी। दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह शकुन बत्रा की एक फिल्म में भी दिखेंगी।
दरअसल, बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, आर. माधवन, परेश रावल, आमिर खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, गोविंदा, पूजा हेगड़े, कुमुद मिश्रा और हिना खान इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अनेक कलाकार कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।