पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी, 100 से अधिक लोगों की मौत, भारत ने भी जारी की चेतावनी

0

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमावर्ती इलाकों में भारी बर्फबारी की वजह से करीब 100 से अधिक लोगों की मौत होने की खबर है। खबरों की मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में मौतों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से करीब 22 में भारी बर्फबारी हुई है। जिसके चलते बहुत सारे घर तबाह हो गए और सड़कों पर आवाजाही बाधित हो गई है। वहीं, पाकिस्तान में भी हिमस्खलन की वजह से करीब 14 लोगों के मारे जाने की खबर है।

अफगान में बर्फबारी से करीब 168 घर तबाह हो गए और 340 मवेशियों की मौत हो गई है। वहां की सरकार द्वारा प्रभावित इलाकों में बचाव दल भेजे गए हैं, लेकिन बर्फबारी से ढेर सारी सड़कें बंद हैं।

इस कूदरती आफत के बाद भारत ने भी जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। यहां के बर्फ और हिमस्खलन अध्ययन केंद्र (एसएएसई) ने यह चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटों में बर्फबारी होने की आशंका है।

Previous articleशशिकला बनेंगी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, ओ पन्नीरसेल्वम ने दिया इस्तीफा
Next articleDelhi: Bloody encounter takes place near Nehru Place metro station, 2 cops suffered injuries