राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियन अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की कार सड़क हादसे में शनिवार (18 मार्च) सुबह एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, सुंदर कार चला रहा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 3.30 बजे यह दुर्घटना हुई जब अश्विन की बीएमडब्ल्यू कार एक पेड़ से टकराई। कार बहुत तेज गति से चल रही थी, जिस कारण टक्कर बहुत जबरदस्त थी। उनकी कार पेड़ और दीवार के बीच इस तरह फंस गई कि वे इससे बाहर नहीं निकल पाए और इसी दौरान कार में आग लग गई, जिसके कारण दोनों की अंदर ही मौत हो गई।
National car racing champion Ashwin Sundar and his wife Nivedhitha dead after their car rammed into a parked car in Chennai pic.twitter.com/9vg8tZvwz0
— ANI (@ANI) March 18, 2017
मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में आग लगी देख वहां से गुजरनेवाले लोगों ने चेन्नई सिटी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया जिसके बाद आद्यार ट्रैफिक इंवेस्टीगेशन विंग से पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गयी। बता दें कि, 32 वर्षीय अश्विन 2012 और 2013 में एफ-4 कैटेगरी में नेशनल चैंपियन थे।
https://www.facebook.com/JantaKaReporterHN/videos/1807056992947300/