VIDEO: 19 वर्षीय इंजीनियरिंग स्टूडेंट की एक्सरसाइज करते हुए 3 सेकेंड के अंदर हुई मौत का वीडियो हुआ वायरल

0

नासिक के बॉडी जोन जिम में 19 वर्षीय अजिंक्य लोलगे नामक युवक की एक्सरसाइज करने के दौरान मृत्यु हो गई। अजिंक्य ने तीन दिन पहले ही जिम ज्वाइन किया था। परिवार के इकलौते लड़के की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

अजिंक्य लोलके इंजीनियरिंग का विद्यार्थी था। शुक्रवार शाम 6 बजे के करीब जिम में कसरत करने गया था। अचानक बेहोश होने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। अजिंक्य की मौत किस वजह से हुई, यह मेडिकल रिपोर्ट में पता चल जाएगा। अजिंक्य की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

अजिंक्य का परिवार सिडको के उपेंद्रनगर में रहता है, पिता सरकारी नौकरी में हैं और मां आंगनवाडी में शिक्षिका हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि अजिंक्य पहले पुशअप करता है उसके बाद वह दिवार के सहारे आकर खड़ा होता है, अचानक से 3 सेकेंड अंदर ही वो गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है। हालांकि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Previous articleगोवा की BJP सरकार भी पशु बिक्री बैन के खिलाफ, केंद्र को लिखेगी चिट्ठी
Next articleMamata spreading lies, misleading people: Gurung