दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने भी आमिर की फिल्म ‘दंगल’ को राजधानी में टैक्स-फ्री कर दिया है। हाल ही में फिल्म को यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री किया गया था।
दंगल को टैक्स फ्री किए जाने के बारे में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया, ‘दंगल को दिल्ली में टैक्स फ्री किया जाएगा. ऑर्डर जारी कर दिया गया है। यह आमिर खान की खेल के जज्बे को प्रमोट करने वाली इंस्पायरिंग फिल्म है।’
#Dangal movie would be tax free in Delhi cinemas. Orders issued. It's an inspiring movie to promote sports-spirit by @aamir_khan
— Manish Sisodia (@msisodia) January 3, 2017
कुश्ती के खेल पर आधारित इस फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका निभाई हैं। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को यूपी सरकार ने राज्य में टैक्स-फ्री घोषित किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। रिलीज के दस दिन बाद फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 500 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है। सिर्फ भारत में ही फिल्म ने 284 करोड़ की कमाई का आकड़ा पर कर लिया है। फिल्म जल्द ही आमिर की पिछली फिल्मों मसलन ‘3 इडियट्स’ और ‘पीकू’ का रिकॉर्ड भो तोड़ सकती है।
#Dangal [Week 2] Fri 18.59 cr, Sat 23.07 cr, Sun 32.04 cr [updated], Mon 13.45 cr. Total: ₹ 284.69 cr. India biz. SPLENDID!
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2017
#Dangal crosses ₹ 150 cr internationally… OVERSEAS – Total till Mon, 2 Jan: $ 22.63 million [₹ 154.81 cr]. ???
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2017