आमिर खान पर मेहरबान केजरीवाल सरकार, दिल्ली में ‘दंगल’ हुई टैक्स फ्री

0

दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने भी आमिर की फिल्म ‘दंगल’ को राजधानी में टैक्स-फ्री कर दिया है।  हाल ही में फिल्म को यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री किया गया था।

दंगल को टैक्स फ्री किए जाने के बारे में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया, ‘दंगल को दिल्ली में टैक्स फ्री किया जाएगा. ऑर्डर जारी कर दिया गया है। यह आमिर खान की खेल के जज्बे को प्रमोट करने वाली इंस्पायरिंग फिल्म है।’

कुश्ती के खेल पर आधारित इस फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका निभाई हैं। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को यूपी सरकार ने राज्य में टैक्स-फ्री घोषित किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। रिलीज के दस दिन बाद फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 500 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है। सिर्फ भारत में ही फिल्म ने 284 करोड़ की कमाई का आकड़ा पर कर लिया है। फिल्म जल्द ही आमिर की पिछली फिल्मों मसलन ‘3 इडियट्स’ और ‘पीकू’ का रिकॉर्ड भो तोड़ सकती है।

Previous articleब्लेड दिखाकर एक हजार रुपये की लूट करने वाले युवक को 2 साल की सजा
Next articleDelhi BJP chief Manoj Tiwari faces social media heat for mocking queuing public