कमाई के मामले में ‘दंगल’ ने तोड़ा पीके का भी रिर्काड, बॉलिवुड की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी

0

दंगल के निर्माताओं द्वारा जारी एक बयान में कहा गया 23 दिसंबर को रिलीज हुई ‘दंगल’ की 8 जनवरी तक कुल कमाई 345.3 करोड़ रुपये भारत में बॉक्स ऑफिस पर रही

आमिर की फिल्म ‘दंगल’ ने 345.3 करोड़ रुपये कमाई करके पीके को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म निर्माता बेहद खुश हैं।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार,  डिज्नी इंडिया, स्टूडियो के उपाध्यक्ष अमृता पांडेय ने कहा, “दंगल डिज्नी पर हमारे लिए एक बहुत ही विशेष फिल्म है, आमिर खान और पूरी कॉस्ट और क्रू सभी खास हैं. यह हमारी आमिर के साथ नौंवी फिल्म है और दंगल के साथ हमने अपना ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आमिर ने अपनी हर फिल्म के साथ एक नया मानक स्थापित किया है।”
‘दंगल’ को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली है।

Previous articleसबसे खराब एयरलाइन के रुप में तीसरे स्थान पर आने वाले सर्वे को एयर इंडिया ने किया खारिज
Next articleपीएम की विदेशी उड़ानों का नहीं बनता कोई बिल- वायुसेना