जम्मू कश्मीर के बड़गाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के एक जवान ने ट्रेनिंग सेंटर में आत्महत्या कर ली। फिलहाल जवान ने आत्महत्या क्यों की है इसका पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
photo- indianexpressमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस जवान ने आत्महत्या की उसका नाम अनिल कुमार है और वह सीआरपीएफ की 35वीं बटालियन में था। फिलहाल, जवान ने आत्महत्या क्यों की है इसका पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि, इससे पहले भी मई में घाटी के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
J&K: Anil Kumar of 35 battalion of CRPF commits suicide inside a paramilitary force training center in Humhama area of Budgam district
— ANI (@ANI) May 12, 2017
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह उन परिस्थितियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिनके चलते 54 राष्ट्रीय राइफल्स के लांस नायक विशाल लोहार ने (2 मई) रात आत्महत्या का कदम उठाया। सेना ने मामले में कार्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश भी दिए हैं। जवान (33) कर्नाटक का निवासी था।