अबूधाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान अगले साल भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने रविवार को इसकी घोषणा की।
स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘हम भारत के प्रिय मित्र अबूधबी के महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान का 2017 के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करने की उम्मीद करते हैं।’
We hope 2 welcome a dear friend of India, HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi, as Republic Day 2017 Chief Guest pic.twitter.com/aC5EkjFiCg
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) October 2, 2016
भाषा की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में मोहम्मद बिन जायेद ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने के लिए उनको धन्यवाद दिया।
शहजादे नाहयान ने कहा, ‘हमारे गहरे रिश्ते इतिहास से गहराई से जुड़े हैं। हमारा रणनीतिक सहयोग बढ़ा है और यह विकास की साझा आकांक्षाओं से प्रेरित है।’
शहजादे की यात्रा से संबंध बनेंगे मजबूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने का न्यौता स्वीकार करने पर अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का रविवार को शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय संबंध को और बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘वर्ष 2017 के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शोभा बढ़ाने पर सहमत होने पर आपका शुक्रिया.’ इस पर मोहम्मद बिन जायद ने जवाब दिया, ‘मुझे आपके गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने की खुशी है। आपके दोस्ताना देश की और भी तरक्की एवं समृद्धि की कामना करता हूं।’
Thank you for very kindly agreeing to grace the 2017 Republic Day celebrations as the Chief Guest. https://t.co/UqnX6BJJdW
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2016
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि शहजादे की यात्रा से भारत संयुक्त अरब अमीरात के संबंध को और बढ़ावा मिलेगा।