ऑस्ट्रेलियाई टीम के क्रिकेट खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट को शनिवार(24 मार्च) को केप टाउन टेस्ट में किसी पीले रंग की चीज से बॉल के साथ छेड़छाड़ करता पाया गया। बॉल के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरन बैनक्रॉफ्ट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कैमरन बैनक्राफ्ट और कप्तान स्टीव स्मिथ नए विवाद में फंस गए हैं।
समाचार एजेंसी एपी के हवाले से नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने मीडिया के सामने आकर माना कि कंगारू टीम से बॉल टैपरिंग कोई भूलवश नहीं हुई है बल्कि यह उसके गेम प्लान का हिस्सा था। बॉल टैंपरिंग को गेम प्लान का हिस्सा बताकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की साख पर बट्टा जरूर लगा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव स्मिथ ने माना कि उनकी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल से छेड़छाड़ कर उन्हें धोखा देना चाहती थी और पूरी टीम को इसके बारे में जानकारी थी। कंगारू टीम ने बॉल के साथ छेड़छाड़ करने की यह जिम्मेदारी अपने खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट को सौंपी थी।
बता दें कि, बैनक्रॉफ्ट जब बॉल के साथ यह हरकत कर रहे थे तब टीवी कैमरे ने उन्हें गेंद पर कुछ पीली चीज लगाते हुए पकड़ा था। कैप्टन स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने बाद में अपनी इस गलती को स्वीकार भी कर लिया। जब अंपायर को बैनक्रॉफ्ट की हरकत पर संदेह हुआ तो उन्होंने उस संदिग्ध वस्तु (टेप) को अपने पजामे के अंदर छिपाने की कोशिश भी की।
@ICC be consistent this is an automatic ban for Bancroft like how you did with Faf with the mint #SSCricket #ProteaFire #SAvAUS @news24 pic.twitter.com/A307WKovPR
— JB (@kasi_jb) March 24, 2018
Enjoy the rest of your holiday in South Africa @cbancroft4 ✌? pic.twitter.com/CTVBxB3ajF
— Simon Harmer (@SimonHarmerRSA) March 24, 2018
FULL VIDEO OF @cbancroft4 #BALLTAMPERING. There is no doubt. From the yellow item down the trousers to @darren_lehmann sending a message on-field GUILTY! @officialcsa @ESPNcricinfo @icc BAN AND FINE should have changed ball #savaus pic.twitter.com/8LLToUECWa
— Neal Collins (@nealcol) March 24, 2018
ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन, डेल स्टेन और केविन पीटरसन ने भी अपना रिएक्शन दिया।
I need a bit of joinery doing at the house … Are Aussies cheap ??? #SandpaperGate
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 24, 2018
Can we talk about this? pic.twitter.com/cmpRrOArgD
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) March 24, 2018
My 2cents worth – This will be Darren Lehmann’s greatest test as a coach, cos I will struggle to believe that this was all Bancroft’s idea. #SandpaperGate.
— Kevin Pietersen? (@KP24) March 24, 2018