बॉल के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हुआ ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी, वीडियो वायरल

0

ऑस्ट्रेलियाई टीम के क्रिकेट खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट को शनिवार(24 मार्च) को केप टाउन टेस्ट में किसी पीले रंग की चीज से बॉल के साथ छेड़छाड़ करता पाया गया। बॉल के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरन बैनक्रॉफ्ट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कैमरन बैनक्राफ्ट और कप्तान स्टीव स्मिथ नए विवाद में फंस गए हैं।

समाचार एजेंसी एपी के हवाले से नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने मीडिया के सामने आकर माना कि कंगारू टीम से बॉल टैपरिंग कोई भूलवश नहीं हुई है बल्कि यह उसके गेम प्लान का हिस्सा था। बॉल टैंपरिंग को गेम प्लान का हिस्सा बताकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की साख पर बट्टा जरूर लगा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव स्मिथ ने माना कि उनकी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल से छेड़छाड़ कर उन्हें धोखा देना चाहती थी और पूरी टीम को इसके बारे में जानकारी थी। कंगारू टीम ने बॉल के साथ छेड़छाड़ करने की यह जिम्मेदारी अपने खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट को सौंपी थी।

बता दें कि, बैनक्रॉफ्ट जब बॉल के साथ यह हरकत कर रहे थे तब टीवी कैमरे ने उन्हें गेंद पर कुछ पीली चीज लगाते हुए पकड़ा था। कैप्टन स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने बाद में अपनी इस गलती को स्वीकार भी कर लिया। जब अंपायर को बैनक्रॉफ्ट की हरकत पर संदेह हुआ तो उन्होंने उस संदिग्ध वस्तु (टेप) को अपने पजामे के अंदर छिपाने की कोशिश भी की।

ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन, डेल स्टेन और केविन पीटरसन ने भी अपना रिएक्शन दिया।

 

 

Previous articleसड़क दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर मोहम्मद शमी, सिर में लगी चोट
Next articleRahul Gandhi attacks PM Modi for data theft allegations from NaMo app