भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) बीमारी के कारण निधन हो गया। उनकी उम्र 60 वर्ष के आसपास थी। पीयूष ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।
पीयूष चावला ने सोमवार (10 मई) को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘‘हम गहरे दुख के साथ यह घोषणा कर रहे हैं कि हमारे प्रिय पिताजी प्रमोद कुमार चावला का 10 मई 2021 को स्वर्गवास हो गया। वह कोविड और उसके बाद की जटिलताओं से जूझ रहे थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’
चावला की आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स ने भी शोक व्यक्त किया। मुंबई इंडियन्स ने ट्वीट किया, ‘‘पीयूष चावला के प्रति हमारी संवेदना है जिनके पिताजी प्रमोद कुमार चावला का आज सुबह निधन हो गया। इस मुश्किल समय में हम आपके और आपके परिवार के साथ हैं। ईश्वर आपको यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।’’
Our thoughts go out to Piyush Chawla who lost his father, Mr. Pramod Kumar Chawla this morning.
We are with you and your family in this difficult time. Stay strong. pic.twitter.com/81BJBfkzyv
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 10, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी ट्वीट कर पीयूष के पिता को श्रद्धांजलि दी है। पठान ने ट्वीट किया, ‘मेरे भाई पीयूष, प्रमोद अंकल अब नहीं रहे। मैं दुआ करता हूं कि इस मुश्किल समय को सहने की शक्ति ईश्वर आपको दे। कोरोना ने एक और जिंदगी ले ली।’
My dear brother Piyush Chawla’s father, Pramod uncle is no more. My deepest condolences to you & your family. I pray that you go thru this difficult time with patience. Uncle was a great soul and full of life. COVID has taken one more life! pic.twitter.com/ePHLip8AAq
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 10, 2021
इससे एक दिन पहले ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2021 में बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करने वाले पेसर चेतन सकारिया के पिता का भी कोरोना से निधन हो गया था।
32 वर्षीय चावला ने भारत की तरफ से तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह घरेलू स्तर पर अभी गुजरात का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने 136 प्रथम श्रेणी मैचों में 445 विकेट लिये हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)