महिलाओं की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ करने वाले क्रेजी सुमित को गिरफ्तार किया जाए

0

क्रेजी सुमित नामक एक व्यक्ति ने वायरल हो जाने के खातिर एक वीडियो सोशल मीडिया के लिए बनाया। इस वीडियो का नाम ‘किस एंड रन’ रखा गया था। जिसमें सुमित अभ्रद और अश्लील तरीके से महिलाओं पर अचानक से अटैक करता है और फिर किस करके भाग जाता है।

बीच बाजार महिलाओं की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ करने वाले इस व्यक्ति ने बाद में इस वीडियों को डिलीट कर दिया।इस वीडियों में क्रेजी सुमित नामक यह व्यक्ति अचानक से किसी पार्क में, या बाजार में या अन्य स्थल पर आकर लड़कियों पर अटैक करता है। उनको जबरदस्ती किस करता है। अगर वह लड़की किसी के साथ है तो पहले क्रेजी सुमित उस व्यक्ति की आंखों में स्प्रे डालता है फिर उस लड़की को जबरदस्ती किस करता है और भाग जाता है।

क्या ये प्रेंक वीडियो के नाम पर खुलेआम अपराध नहीं है? सुमित पर अभी तक पुलिस ने किसी तरह का शिकंजा नहीं कसा है। एक व्यक्ति आजाद होकर वीडियों बनाने के नाम पर अमानवीय व अश्लील हरकत करता है और बाद में उन सब की व्यक्तिगत् लाइफ की परवाह ना करते हुए इन सारी घटनाओं को इंटरनेट पर डाल देता है। जो लोग सुमित की इस हरकत का शिकार हुए है उन सबकी निजता वो भंग कर देता हैं।

क्रेजी सुमित ने इस वीडियो पर हंगामा होने के बाद डिलिट कर दिया। लेकिन किसी अन्य व्यक्ति ने बाद में वो सारी घटनाओं को ब्लर करके फिर से अपलोड किया है। ताकि क्रेजी सुमित की इस हरकत को सार्वजनिक किया जा सके। प्रेंक के नाम पर महिलाओं की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ करने वाले क्रेजी सुमित को अभी तक भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस मामले पर पाॅप गायक रफ्तार ने कड़े शब्दों में सुमित की निंदा की है।

अपने आपको बचाने की खातिर क्रेजी सुमित ने एक माफीनामे वाले वीडियो को भी बनाकर अपलोड किया है जिसमें वो इस बात की सफाई देता है कि ये सब जानबुझकर नहीं किया गया है। क्या इतना करने से सुमित अपने किए गए अपराध से बच सकता है।

जबकि सोशल मीडिया पर चारों तरफ इस बात की कड़ी निंदा हो रही है और सुमित को गिरफ्तार किए जाने की मांग बहुत तेजी के साथ उठ रही हैं। लेकिन खबर लिखे जाने तक भी पुलिस इस सारे मुद्दे पर अनभिज्ञ बनी हुई थी।

Previous articleLack of employment in UP forcing people to migrate: Smriti Irani
Next articleओम पुरी के निधन पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जताया शोक