पीएम मोदी की तारीफ करने पर माकपा नेता को पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित किया गया

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की कथित तौर पर तारीफ करने पर महाराष्ट्र से माकपा के एक नेता को पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित कर दिया गया है।

PHOTO: PIB

माकपा के पूर्व विधायक नरसैया एडम ने सोलापुर जिले में एक आवास परियोजना को मंजूरी देने के लिए जनवरी में मोदी और फडणवीस की सराहना की थी और उन्हें धन्यवाद दिया था। एडम पहले राज्य विधानसभा में इसी क्षेत्र से निर्वाचित हो चुके हैं। उन्होंने मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए कथित तौर पर शुभकामना भी दी थी।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘ऐसी तारीफ पार्टी की नीति के खिलाफ है। ऐसे में उन्हें तीन महीने के लिए पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।’ केन्द्रीय समिति कम्युनिस्ट पार्टी की निर्णय लेने वाली एक प्रमुख समिति है।

नरसैया एडम का निलंबन 3 महीने के लिए है, लेकिन अब उनकी वापसी होती भी है तो लोकसभा चुनाव के बाद ही संभव हो पाएगा। फिलहाल, अभी तक इस मामले में एडम की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। (इनपुट: भाषा के साथ)

Previous articleअर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक ने राहुल गांधी को लेकर किया ऐसा ट्वीट की तुरंत करना पड़ा डिलीट
Next articleSheila Dikshit says there will be no Congress-AAP alliance in Delhi, Kejriwal accused Congress of helping BJP