त्रिपुरा में सत्ताधारी सीपीआई(एम) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य में बढ़ती ताक़त के पीछे अपनी सांगठनिक कमजोरियों को बताया है। साथ ही, लोगों को झूठे वादे कर गुमराह किया गया है।
पार्टी सचिव बिजान धर ने रिपोर्टरों से बात करते हुए बताया “अभी हाल ही में संपन्न हुए पंचायत और विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी अपने वोटों को बढ़ाने में सफल रही है।”
उन्होंने कहा कि इस के पीछे सांगठनिक कमजोरियां रही है। साथ ही, भाजपा ने लोगों को झूठे वादे कर लोगों को गुमराह किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ता का दुरूपयोग कर पैसे बाँट कर लोगों को ललचाने की कोशिश की गई है।
उन्होंने कहा कि आरएसएस, बजरंग दल और भाजपा राज्य में बाहरी लोगों को लाकर राजनैतिक आधार बनाने की कोशिश कर रहे है “उनके कार्यकर्त्ता वामपंथी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे है”।
विधायकों और मंत्रियों के घरों के बाहर गलत मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे है। हमने आम नागरिकों और प्रशासन को बीजेपी कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने के लिए कहा है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी में बॅटवारे के बाद कांग्रेस कमजोर पड़ गई है।
सीपीआई (एम) त्रिपुरा में पिछले 17 सालों से सत्ता पर काबिज है।