पीएम मोदी को ‘चोरों का सरदार’ कहने पर मुम्बई की अदालत ने राहुल गांधी को भेजा समन

0

राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने के दौरान उन्हें ‘‘चोरों का सरदार’’ कहने पर दायर की गई एक मानहानि शिकायत पर मुंबई की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन जारी किया है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो: राहुल गांधी

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरगौम मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 28 अगस्त को सम्मन जारी करते हुए वायनाड के कांग्रेस सांसद को तीन अक्टूबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया। यह समन महेश श्रीश्रीमाल नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर जारी किया गया है। श्रीश्रीमाल ने प्रधानमंत्री को ‘चोरों का सरदार’ कहने पर गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करायी थी।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पिछले साल तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘चोरों का सरदार’ कहा था। समन में कहा गया है, ‘राहुल राजीव गांधी आईपीसी की धारा 500 के तहत एक आरोप में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। आपको तीन अक्टूबर 2019 को अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया जाता है।’

श्रीश्रीमाल ने अपनी याचिका में दावा किया था कि गांधी के बयानों ने प्रधानमंत्री के समर्थकों की भावनाओं को आहत किया था। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleIAS topper Tina Dabi Khan publicly complains about this bad habit of husband Athar Aamir Khan, receives assurance for change
Next articleट्विटर के CEO जैक डोर्सी का अकाउंट हैक, हैकर्स ने किए आपत्तिजनक ट्वीट्स