मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मनी लांड्रिंग के एक मामले में दिल्ली की कोर्ट ने बड़ी राहत मिली है।

रॉबर्ट वार्डा
फाइल फोटो: रॉबर्ट वार्डा

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मनी लांड्रिंग के एक मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने रॉबर्ट वार्डा को राहत देते हुए उनकी अंतरिम जमानत याचिका स्वीकार ली है और उन्हें 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दे दी है।

आपको बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका में कहा है कि उन्हें जानबूझकर कर निशाना बनाया जा रहा है और झूठे मुकदमे चलाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि ये सब राजनीति से प्रेरित है।

Previous articleगुजरात: लोकसभा चुनाव से कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी विधायक आशा बेन पटेल ने दिया इस्तीफा
Next articleलोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका: पूर्व विधायक ने छोड़ा JDU का साथ, कांग्रेस में होंगे शामिल