कोरोना लॉकडाउन: अप्रैल में मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में नहीं बिकी एक भी कार

0

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में पिछले महीने एक भी कार नहीं बिकी। इसकी प्रमुख वजह 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन (बंद) होना है। बंद के लिए जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी के संयंत्रों में उत्पादन बंद है।

मारुति सुजुकी

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल 2020 में उसकी घरेलू बिक्री शून्य रही है। हालांकि, बंदरगाहों के खुलने के बाद कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया है। निर्यात के लिए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया गया।

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्‍यापी लॉकडाउन के तहत पूरे अप्रैल महीने में सभी शोरूम बंद रहे और लोगों भी अपने घरों में सीमित रहे। और जैसी आशंका थी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता, के पास पूरे महीने बिक्री के तौर पर दिखाने के लिए कुछ भी नहीं था।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सबसे पहले 24 मार्च को बंद लागू किए जाने की घोषणा की थी, जिसे बाद में तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया।

Previous articleभारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुबीमल चुन्नी गोस्वामी का 82 साल की उम्र में निधन, खेल जगत में शोक की लहर
Next articleऋषि कपूर के निधन पर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लिखा इमोशनल पोस्ट