बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी का मानना है कि भारत संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ के विरोध को लेकर अति राष्ट्रवाद का सामना कर रहा है। मशहूर अभिनेत्री ने कहा कि देश आज अति राष्ट्रवाद का गवाह बन रहा है, हालांकि, ये परिकल्पना नई नहीं है मगर लोगों को इसके प्रति सजग होने की जरूरत है।
(Photo by Abhinav Saha/Hindustan Times via Getty Images)न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक शबाना ने शनिवार (25 नवंबर) को टाइम्स दिल्ली लिटफेस्ट में ‘राष्ट्रवाद’ पर चर्चा के दौरान आगे कहा कि राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति के बीच के अंतर को समझना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति खुद को किसी भौगोलिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन से जोड़ती है और इसके साथ ही उनके जीवनस्तर में बेहतरी का भी ध्यान रखती है।
उन्होंने आगे कहा कि इसलिए आप बेहद राष्ट्रभक्त हो सकते हैं और इसके साथ ही साथ आप समाज के कुछ खास मुद्दों को लेकर आलोचनात्मक रूख भी रख सकते हैं। ऐसे में किसी भी तरह से यह आपको गैरराष्ट्रभक्त नहीं बनाता। इस कार्यक्रम में मशहूर गीतकार पति जावेद अख्तर के साथ एक परिचर्चा सत्र के दौरान शबाना आजमी ने कहा कि अब हम जो देख रहे हैं (देश में) वह अति राष्ट्रवाद है और यह ऐसी चीज है जिसके बारे में सतर्क होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि यह हमेशा से रही है और संस्कृति और कला पर हमेशा हमला होता रहा है, क्योंकि ये जिसका प्रतिनिधित्व करते हैं उससे देश की छवि परिभाषित होती है। बता दें कि संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म “पद्मावती” को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। हालांकि बॉलीवुड के सितारों से इस फिल्म को जमकर समर्थन भी मिल रहा है।