कोरोना वायरस से संक्रमित समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाए गए आजम खान को सोमवार तबीयत बिगड़ने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। इस बीच, सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने आजम खान की सेहत पर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए ‘बद्दुआएं’ दे डालीं।
राम गोपाल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “यूपी में निकृष्टतम शासकों का राज्य है। जिस तरह से आज़म साहब को अकारण जेल में रखकर इलाज तक की अनुमति नहीं दी गयी वह नीचता की पराकाष्ठा है। ऐसे लोग नरक गामी होंगे ये मेरे जैसे लाखों लोगों की बद दुआएँ हैं।”
@ samajwadiparty यूपी में निकृष्टतम शासकों का राज्य है।जिस तरह से आज़म साहब को अकारण जेल में रखकर इलाज तक की अनुमति नहीं दी गयी वह नीचता की पराकाष्ठा है।ऐसे लोग नरक गामी होंगे ये मेरे जैसे लाखों लोगों की बद दुआएँ हैं।
— prof ram gopal yadav (@proframgopalya1) May 11, 2021
दरअसल, मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर आजम खान को आईसीयू में शिफ्ट। उन्हें 10 किलो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। मंगलवार देर शाम शाम मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि आजम खान की हालत स्थिर है और विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। 2 से 3 दिन थोड़े क्रिटिकल हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
9 मई को रात नौ बजे एसपी सांसद मोहम्मद आजम खान (72) और उनके पुत्र अब्दुल्ला खान (30) को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला में 30 अप्रैल को आरटी पीसीआर जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।