देश में घातक कोरोना वायरस (कोविड 19) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 15,413 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,10,461 हो गई, जिनमें से 306 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 13,254 हो गई।
भारत में पिछले चार दिन से हर दिन सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को सुबह आठ बजे तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमित 2,27,755 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,69,451 लोगों का उपचार चल रहा है। एक मरीज विदेश चला गया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 55.48 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
भारत में 10 दिन से लगातार संक्रमण के रोजाना 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में एक जून से 21 जून तक संक्रमण के 2,19,926 मामले बढ़े हैं। संक्रमण के मामलों में जिन पांच राज्यों में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर रोज नया रिकॉर्ड सामने आ रहा है। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में यहां 3630 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 56,746 हो गया। वहीं पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटे में यहां 7725 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 31294 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस जानलेवा वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2112 हो गई है। (इंपुट: भाषा के साथ)