ट्रांसफर टलने की खुशी में थाने में रखी गई DJ पार्टी, पुलिसवालों ने शराब पीकर जमकर किया डांस, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

0

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले पुलिस अधीक्षक ने जिले के दीपनाखेडा पुलिस थाना परिसर में डीजे पार्टी करने और थाने के मुख्यद्वार पर शराब पीकर नृत्य करने के मामले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।

पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत कपूर ने आज फोन पर भाषा को बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि गत 17 नवंबर की रात को जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर दीपनाखेडा पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी की मौजूदगी में डीजे पार्टी आयोजित की और थाने के मुख्यद्वार पर शराब पीकर नृत्य किया गया।

शिकायत की जांच सिंरोज के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी से कराई गयी। उन्होंने कहा, इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद दीपनखेडा पुलिस थाने के निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परमार, मुख्य आरक्षक हसन अलीम के अलावा दो और आरक्षकों को निलंबित किया गया है।

भाषा की खबर के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक अमित चतुर्वेदी को दीपनाखेडा पुलिस थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। कपूर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विदिशा को इस मामले में विस्तृत जांच करने के आदेश दिये गये हैं।

Previous articleजानिए क्या है ‘पंजाब पुलिस अधिकारी’ हरलीन मान के वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई?
Next articleCongress president Sonia Gandhi reacts to Janta Ka Reporter’s Rafale expose, asks PM Modi to answer questions on corruption in ‘high offices’