मेजर जनरल (रिटा.) जी.डी. बख्शी को भले ही कोई नाम से ना जानता हो, लेकिन उनका चेहरा देखने के बाद हर कोई उन्हें पहचान लेता है। वह अक्सर भारतीय टीवी चैनलों पर पाकिस्तान और मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हुए दिख जाते हैं। जब भी भारत-पाक के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न होता है, तो इससे सबसे ज्यादा फायदा जीडी बक्शी को ही होता है, क्योंकि ‘देशभक्त’ टीवी चैनलों पर डिबेट के लिए उनकी मांग बढ़ जाती है।
भारत-पाक तनाव के बीच जनरल बख्शी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक विशेष समुदाय के खिलाफ जहर उगलते हुए दिखाई दे रहे हैं। अपने इस वीडियो में भारतीयों पर ताना भी मारते हुए नजर आ रहे हैं। मुस्लिम शासकों द्वारा सालों तक भारत पर राज करने को लेकर बख्सी हिंसा का समर्थन करते हुए भारतीयों पर ताना मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सेना के इस पूर्व अधिकारी बच्चों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं।
वायरल वीडियो बख्शी कह रहे हैं, “बच्चों तुम कभी एक चीज मत भूलना…एक चीज दिमाग में गांठ बांधकर रख लो…इस बुड्ढे सिपाही से सुन लो…यहां (भारत पर) 8 सदियों (800 साल) तक दुश्मनों का राज रहा है। तुम्हें शर्म है कुछ…कुछ शर्म आया है… हमारे शहर जला दिए गए…दिल्ली के अंदर हमारे औरतें और बच्चों काटा गया… हमारी औरतों के साथ सामुहिक बलात्कार किया….उन्हें वेश्याएं बनाकर काबूल के बाजारों में बेचा गया। तुम्हें शर्म है… उसके बाद भी तुम अहिंसा की बात करते हो…तुम चुल्लू भर पानी में जाकर डूबकर मर जाओ…”
सोशल मीडिया पर बख्खी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा तीखी आलोचना की जा रही है। लोगों का कहना है कि बख्शी ऐसा भड़काऊ भाषण देकर बच्चों को विशेष समुदाय के खिलाफ उकसा रहे हैं और हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि बख्शी ब्रेनवॉश कर बच्चों को हिंसा की तरफ ढ़केलने की कोशिश कर रहे हैं और एक धर्म के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। सोशल मीडिया के मुताबिक, बख्शी का यह वीडियो यूपी का राजधानी लखनऊ का है।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Here an Indian Generals (@GeneralBakshi) is taunting his people for being ruled by muslims for centuries & asking them to take revenge…this is RSS madness which is mainstream now in India..#Lucknow pic.twitter.com/5uwHov4wLc
— Saad Ahmed (@sahmedPTI) March 7, 2019
I’m sorry but this idiot was allowed to rise to the rank of Major General in the Indian Army. Indian Army has a lot to correct in its promotion system. Man who deserved to forever remain in asylum served Indian army as Major General, just two ranks away becoming Army Chief! https://t.co/WfKtiRFo94
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) March 8, 2019
What a hate-filled moron. https://t.co/zCYXvFT34G
— Ram Subramanian (@VORdotcom) March 8, 2019
So sick!
— Gutta Jwala (@Guttajwala) March 8, 2019
जनरल बक्शी पागल हो गया है
बच्चो का ब्रेन वॉश करता है
एक धर्म के खिलाफ नफरत फैलाता है।
शर्म करो बक्शी।— Dr Bhanukumar ડૉ. ભાનુકુમાર (@BhanukumarDr) March 8, 2019