छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को घर से अगवा कर की हत्या

0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता को घर से अगवा कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फाइल फोटो

मृतक की पहचान दीपक परसा के रुप में हुआ है, जो कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। एएसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि हत्या की सूचना पर सुरक्षा बलों को रवाना कर दिया गया है। इस घटना के बाद से स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एएसपी ने बताया कि यह घटना रविवार की है। नक्सलियों ने आदवाडा के इन्गुम निवासी दीपक परसा को उसके घर से अगवा कर लिया था, फिर रविवार की रात उसकी हत्या कर दी। इसकी जानकारी मंगलवार को लोगों को लगी, जिसके बाद दूसरे इलाके के सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बता दें कि सोमवार को ही सुकमा के साकलेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया गया था। इस घटना में दो जवान भी शहीद हो गए। घटना के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए 8 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस को भारी मात्रा में हथियार बरामद करने में सफलता मिली है।

Previous articleभारतीय मूल के नीरज अरोड़ा ने व्हाट्सएप के चीफ बिजनेस ऑफिसर पद से दिया इस्तीफा
Next articleAfter CBI and RBI, Narendra Modi government now faces rebellion from Jammu and Kashmir Governor