नवजोत सिंह सिद्धू और प्रियंका गांधी की तस्वीर पर कमेंट को लेकर BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा से भिड़ी कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक

0

कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई में अंदरूनी कलह अब धीरे-धीरे खुलकर सामने आ रही है। इस बीच, नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ लंबी बैठक की थी। इस मुलाकात के बाद सिद्धू ने प्रियंका गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक एक दूसरे से भिड़ गए।

नवजोत सिंह सिद्धू

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, “प्रियंका गांधी जी के साथ लंबी मुलाकात हुई।” उनके इस ट्वीट को शेयर करते हुए तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्वीट में लिखा, “आप दो सांप को एक साथ देख सकते हो।”

भाजपा नेता के ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “जाकि रही भावना जैसी। 24 घंटे ज़हर उगल कर देश में वैमनस्य फैलाने वाले ‘आस्तीन के सांपों’ को भला और क्या नज़र आएगा???”

उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए तेजिंदर सिंह बग्गा लिखा, “सही कहा आपने, जाकी रही भावना जैसी। मैं सही में सांपो की बात कर रहा था।” इस बार बग्गा ने अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लाल सर्कल में यह दिखाने की कोशिश की कि तस्वीर में दो सांप भी दिख रहे हैं।

उनके इस ट्वीट पर रागिनी नायक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, “चलिए, मेरे ट्वीट के बाद सफ़ाई तो देनी पड़ी। संघियों और भाजपाइयों की दोमुँही और दोगली बातें करने की फ़ितरत सब जानते हैं।”

वहीं, बग्गा ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, “आज सारे कांग्रेसी मेरी TL में ऐसे घुसे पड़े है जैसे इनके पीछे किसी ने सांप छोड़ दिये हो।” तजिंदर पाल सिंह बग्गा और रागिनी नायक के इन ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे है।

बता दें कि, पार्टी आलाकमान पंजाब कांग्रेस की कलह की जंग को खत्म करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पंजाब में कांग्रेस की कलह दूर करने के प्रयास के तहत राहुल गांधी ने हाल के दिनों में पार्टी के कई नेताओं के साथ मंथन किया था। पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने भी 100 से अधिक नेताओं और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मंत्रणा की थी।

 

Previous articleBPSC 65th CCE Mains Exam Result Declared: बीपीएससी 65वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित, bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक
Next articleजनता पर महंगाई की मार जारी: रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी, इस साल अब तक 140 रुपये बढ़े दाम