विपक्षी पार्टियों ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, जल्दी बजट लाकर भाजपा उठाना चाहती है चुनावों में फायदा 

0

कांग्रेस समेत 16 अन्य पार्टियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के जल्दी बजट लाने के प्रस्ताव को चुनौती दी है।

पत्र में कहा गया है भारतीय जनता पार्टी जल्दी बजट लाकर आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में फायदा उठाना चाहती है। पत्र में कहा गया है कि भाजपा चुनावों के मद्देनज़र लोकलुभावन वादे कर सकती है।
पत्र में आरोप लगाया गया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सरकार को जल्दी बजट लाने से रोका जाना चाहिए कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आज़ाद, पत्र में साल 2012 का भी जिक्र किया गया है। लिखा गया है कि तब भी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव थे लेकिन यूपीए सरकार ने बजट को 16 मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दिया था।
कल ही, केंद्र सरकार की संसदीय मामलों की समिति ने इस साल के आम बजट के लिए 31 जनवरी से 9 फरवरी के तारीखों की घोषणा की थी. पत्र में कांग्रेस की तरफ से ग़ुलाम नबी आज़ाद, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने हस्ताक्षर किए है।
Previous articleSP MLA bodyguard’s account credited with almost Rs 100 crore
Next articleनोट न बदल पाने के विरोध महिला हुई आरबीआई गेट के सामने टॉपलेस