मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस राम्या पिछली लोकसभा में कनार्टक में उपचुनाव जीत कर सांसद बनी थीं, लेकिन 2014 में वह हार गईं। गौरतलब है कि, भाजपा की सोशल मीडिया टीम काफी मजबूत है, ऐसे में कांग्रेस खुद को सोशल मीडिया पर मजबूत करने की कोशिश में है।
ख़बरों के मुताबिक, राम्या ने नई जिम्मेदारी को संभालते हुए वॉर रूम स्थित सोशल मीडिया के ऑफिस में भी बैठना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह टीम राहुल की सलाह पर पार्टी को सोशल मीडिया को और अधिक आक्रामक बदलाव के लिए किया गया है। ख़बरों के मुताबिक, पार्टी में हुड्डा को कोई नई और अहम जिम्मेदारी दी सकती है उन्हें किसी राज्या का प्रभारी बनाया जा सकता है।
राम्या का जन्म बेंगलुरु में 29 नवंबर 1982 को हुआ था, राम्या की मां कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेता रही हैं जबकि पिता बिजनेसमैन हैं। 34 साल की राम्या ने 2004 में तमिल फिल्म के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इनकी शुरुआती फिल्म में इनको कुथू राम्या का नाम दिया गया था।