कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर को भेजा नोटिस, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब

0

कांग्रेस ने बुधवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से पार्टी सांसद परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस भेजा है। कांग्रेस ने कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा कि वह ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ और अपने पति एवं पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा उनकी नवगठित पार्टी के साथ ‘खड़े होने’ को लेकर अपना रुख स्पष्ट करें।

परनीत कौर
फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने कौर को यह नोटिस जारी किया। इसमें उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों पटियाला से कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और खबरों के जरिये परनीत कौर की ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के बारे में जानकारी मिली है।

नोटिस में पटियाला से लोकसभा सदस्य परनीत कौर से यह भी कहा गया है कि उनके अमरिंदर सिंह और उनकी नवगठित पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के साथ खड़े होने की जानकारी मिली है।

कांग्रेस प्रभारी ने उनसे इन बिंदुओं पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है। परनीत कौर को उस वक्त यह नोटिस दिया गया है जब 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र आरंभ हो रहा है।

बता दें कि, पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह पिछले दिनों कांग्रेस से अलग हो गए थे और ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ नामक नई पार्टी का गठन किया था। उन्होंने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन की घोषणा भी की है। उन्होंने यह संकेत भी दिया था कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ-साथ अकाली से अलग हुए समान विचार वाले गुटों से गठबंधन करेंगे।

गौरतलब है कि, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे मतभेद और प्रदेश कांग्रेस में अंदरुनी लड़ाई के बाद अमरिंदर ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। पार्टी ने उनके स्थान पर चरणजीत सिंह चन्नी को नया मुख्यमंत्री बनाया है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleAditi Singh, rebel Congress MLA from Sonia Gandhi’s parliamentary constituency, joins BJP just before UP assembly polls
Next articleTMC में शामिल होंगे BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी? ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद बांधे तारीफों के पुल; राजीव गांधी, चंद्रशेखर और पीवी नरसिम्हा राव से की तुलना