कांग्रेस ने अपने कई दिग्गज नेताओ को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है। इनमे पूर्व मंत्री पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, जयराम रमेश के अलावा ऑस्कर फर्नांडिस, अंबिका सोनी, छाया वर्मा, विवेक तनखा और प्रदीप टम्टा शामिल है।
गौरतलब है कि इनमे कई दिग्गज काँग्रेस नेता लोकसभा चुनाव हार गए थे।
दैनिक हिंदुस्तान के मुताबिक काँग्रेस पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन प्रत्याशियों के नामों को अपनी मंजूरी दे दी है।
वहीं कर्नाटक की एक और राज्यसभा सीट पर फैसला बाद में लिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्यसभा में अभी भी सत्तारूढ़ एनडीए सरकार के पास बहुमत नहीं है।
ऐसे में राज्यसभा में काँग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओ के आने से विपक्ष की स्थिति और मज़बूत होगी।


















