‘हमारे पास इतने दस्तावेज हैं कि कांग्रेस को मिट्टी में मिला सकें’, कांग्रेस के ईमेल व ट्विटर हैक करने के बाद हैकर्स का दावा

0

गुरुवार सुबह करीब दस बजे हैकर्स के एक ग्रुप ने कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @INCIndia को हैक कर कुछ ही देर में अपशब्द भरे कई ट्वीट पोस्ट किए।

हैकरों ने दावा किया है कि उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और उनके पास इतने दस्तावेज हैं कि वो कांग्रेस को मिट्टी में मिला सकते हैं।

हालांकि कुछ देर बाद उन ट्वीट्स को हटा दिया गया और पार्टी ने अपने अकाउंट पर नियंत्रण वापस पा लिया। कांग्रेस पार्टी साइबर अटैकर्स के निशाने पर है। हैकर्स ने 12 घंटे के अंदर कांग्रेस पर दूसरा अटैक किया।

कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक करने का दावा उन्हीं हैकरों ने किया है जिन्होंने बुधवार को राहुल गांधी का अकाउंट हैक किया था। राहुल गांधी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बुधवार रात हैक कर लिया गया और इस पर अपशब्द भरे ट्वीट पोस्ट कर दिए गए। इसके बाद सत्यापित ट्विटर हैंडल का नाम बदल दिया गया था।

जनसत्ता की खबर के अनुसार, लीजियन नामक हैकर समूह ने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से कई आपत्तिजनक ट्वीट करने के साथ ही दावा किया है कि उसने कांग्रेस का ईमेल भी हैक कर लिया है और क्रिसमस पर ये ईमेल उपहार के तौर पर पेश किए जाएंगे।

इस पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, ‘इस तरह की घटिया चालों से तर्कपूर्ण बातें खत्म नहीं होगी ना ही आम आदमी के मुद्दे उठाने से राहुल गांधी पीछे हटेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को हैक करने में बिकाऊ ट्रोलों का इस तरह अशोभनीय, अनैतिक और शातिर आचरण विद्यमान फासीवादी संस्कृति की असुरक्षा को दिखाता है।’

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘@OfficeOfRG की हैकिंग हम सब के इर्दगिर्द डिजिटल सुरक्षा की कमी को साबित करता है. हरेक डिजिटल सूचना तक पहुंचा जा सकता है, उसे तोड़ा-मरोड़ा जा सकता है।’

 

Previous articleAfter Rahul Gandhi, Congress Twitter account hacked
Next articleSalman Khan welcomes Ahan Shetty in Bollywood