आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल है। महाराष्ट्र के पहले और दूसरे चरण के लिए यह सूची जारी की गई है।
इस लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, मलिकार्जुन खड़के, ग़ुलाम नबी आज़ाद, ज्योति राव सिंधिया समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
Congress party releases list of star campaigners for the first and second phase of #LokSabhaElections2019 from Maharashtra. pic.twitter.com/XcPUzSQDYb
— ANI (@ANI) March 26, 2019
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए गए थे, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
मगर 40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं का नाम शामिल नहीं है। इसके साथ ही इस लिस्ट में सांसद वरुण गांधी और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का नाम भी शामिल नहीं हैं।