फर्जी खबर का शिकार हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को दे बैठे श्रद्धांजलि; बाद में डिलीट किया ट्वीट

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर गुरुवार (22 अप्रैल) को एक फर्जी ख़बर का शिकार हो गए और एक बड़ी गलती कर बैठे। शशि थरूर ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन के निधन की फर्जी खबर शेयर कर दी और उन्हें श्रद्धांजलि दे डाली। फर्जी खबर ट्वीट करने के बाद शशि थरूर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद कांग्रेस नेता ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब खूब वायरल हो रहा है। शशि थरूर के फर्जी ट्वीट पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी प्रतिक्रियां दी है।

सुमित्रा महाजन

दरअसल, शशि थरूर ने गुरुवार रात ट्वीट कर कहा, ”पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। मैं उनके साथ अपने कई पॉजिटिव बातों को याद कर रहा हूं। मैं उस बात को भी याद कर रहा हूं जब उन्होंने और स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने मॉस्को में मुझे ब्रिक्स के भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए मुझे कहा था। मेरी सांत्वना उनके परिवार के साथ है। ओम शांति!”

जैसे ही शशि थरूर को इस बात का आभास हुआ कि उन्होंने गलत सूचना ट्वीट कर दी है तो उन्होंने फौरन अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। देखते ही देखते उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। बाद में पता चला कि महाजन तो बिल्कुल ठीक हैं, जिस पर थरूर ट्रोल कर दिए गए। हालांकि, थरूर ने अपनी गलती मान ली और फौरन ट्वीट हटा लिया। फिर भी उन्हें टि्वटर पर बुरी तरह निशाने पर लिया गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शशि थरूर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था, ”ताई एकदम स्वस्थ हैं। भगवान उन्हें लम्बी उमर दें।” कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर शशि थरूर ने ट्वीट कर खेद जताया और कहा, धन्यवाद कैलाश विजयवर्गीय, मैंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। मुझे नहीं पता कि लोगों को इस तरह के फेक न्यूज फैलाने से क्या मिलता है। सुमित्रा जी की लंबी उम्र और उनकी अच्छी हेल्थ की कामना करता हूं।”

शशि थरूर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”मुझे खुशी है कि वह (सुमित्रा महाजन) स्वस्थ हैं। मुझे उनके बारे में एक विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी। जिसमें उसने बताया था ”पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन जी हमारे बीच नहीं रहीं।” हालांकि, अब मैं बहुत खुश हूं कि वो हमारे बीच हैं। मैं लोगों से ऐसी फेक खबर ना फैलाने की अपील करता हूं।”

वहीं, सुमित्रा महाजन ने कहा, “न्यूज चैनल मेरे निधन की झूठी खबर को इंदौर प्रशासन से पुष्टि किए बिना कैसे चला सकते हैं? मेरी भतीजी ने ट्विटर पर शशि थरूर की बातों का खंडन किया लेकिन बिना पुष्टि किए इस तरह निधन की घोषणा करने की क्या जल्दबाजी थी?”

Previous articleमहाराष्ट्र: विरार के कोविड अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 13 मरीजों की मौत
Next articleउत्तर प्रदेश: औरैया सदर से BJP विधायक रमेश दिवाकर का कोरोना वायरस से निधन, मेरठ मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज