छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारी चाकचौबंद सुरक्षा के बीच पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्य के धुर नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के मतदाता 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 31,79,520 मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के दो सदस्यों, बीजेपी सांसद और कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं समेत 190 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर करेंगे। जिन 18 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 12 सीट बस्तर क्षेत्र में तथा छह सीट राजनांदगांव जिले में है।
इस बीच मतदान के पूर्व संध्या पर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने मतदान के पूर्व संध्या पर रविवार को ट्वीट कर बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता भगवा पार्टी पर सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने की योजना का आरोप लगाया।
पुनिया ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में निराश बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बस्तर में सभी बूथों पर भारी योजनाबद्ध तरीके से वरिष्ठ नौकरशाहों द्वारा चुनाव में छेड़छाड़ करने की योजना बनाई है।
BJP in desperation has decided to #MurderDemocracy. Senior bureaucrats leak information of massive planned rigging of all remote booths in Bastar through govt machinery.@INCIndia @INCChhattisgarh @RahulGandhi @rssurjewala @IndianExpress
— P L Punia (@plpunia) November 11, 2018
पहले चरण में 18 सीटों में से 12 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।सोमवार को जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से मुख्यमंत्री रमन सिंह की सीट राजनांदगांव पर भी देश भर की नजर है। इस सीट पर सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में है।
शुक्ला को सिंह के खिलाफ प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने वाजपेयी के नाम पर बीजेपी को मिलने वाले वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश की है। सिंह ने वर्ष 2013 के विधानसभा के चुनाव में उदय मुदलियार की पत्नी अल्का मुदलियार को हराया था। उदय मुदलियार की नक्सलियों ने झीरम घाटी हमले में हत्या कर दी थी।
पहले चरण के मतदान में 31,79,520 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें से 16,21,839 पुरूष मतदाता और 15,57,592 महिला मतदाता हैं। वहीं 89 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। चुनाव के लिए 4,336 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। विधानसभा के पहले चरण की 18 सीटों में जीत लिए राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
पिछले चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को इनमें से केवल छह सीटों पर ही जीत मिली थी। बीजेपी ने इस बार इस क्षेत्र में अधिक से अधिक सभाएं लेकर जनता को आकर्षित करने का प्रयास किया है और एजुकेशन हब, आजीविका कालेज, नक्सल समस्या पर लगाम जैसे मुद्दे उठाए हैं। इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत अन्य नेताओं ने रैलियां की और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगा।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन सीटों पर पांच सभाएं और रोड शो कर मुख्यमंत्री रमन सिंह, क्षेत्र के सांसद और उनके बेटे अभिषेक सिंह पर कई आरोप लगाए। गांधी ने राज्य में चिटफंड और पनामा पेपर समेत अन्य मुद्दों को उठाया है छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में सोमवार 12 नवंबर को नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले के 18 सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं 20 नवंबर को 72 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
राज्य में बीजेपी पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है और इस बार उन्होंने 65 सीटें जीतकर चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं कांग्रेस को भरोसा है इस बार उन्हें जीत मिलेगी और 15 वर्ष का उनका वनवास समाप्त होगा। राज्य के दोनों प्रमुख दल सरकार बचाने और बनाने को लेकर आमने सामने हैं।