अरुणाचल: कांग्रेस विधायक का दावा- चीन की सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीयों का किया अपहरण

0

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के विधायक निनॉन्ग एरिंग का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश सीमा से चीन की सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि, केंद्र सरकार को जल्द इस मामले में दखल देना होगा और पांचों लोगों को छुड़ाना होगा

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के विधायक निनॉन्ग एरिंग ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘चौंकाने वाली खबर। हमारे राज्य अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबासिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन के पीएलए द्वारा अपहरण कर लिया गया है। कुछ महीने पहले भी इसी तरह की घटना घटी थी। पीएलए और चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगवा लोगों को छुड़ाए।

अरुणाचल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तागिन समुदाय से संबंधित पांच लोगों का नाचो के पास जंगल से उस समय अपहरण कर लिया गया जब वे शिकार कर रहे थे। इसकी जानकारी अपहृत व्यक्तियों में से एक के रिश्तेदार ने दी। जिन ग्रामीणों का कथित तौर पर अपहरण किया गया है उनके नाम हैं- टोच सिंगकम, प्रसाद रिंगलिंग, डोंगटू इबिया, तनु बेकर और नार्गु डिरी।

Previous articleVIDEO: गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटी से तय किया 1200 KM का सफर, झारखंड से ग्वालियर पहुंचा आदिवासी कपल
Next articleकंगना रनौत के POK वाले बयान पर भड़कीं अभिनेत्री रेणुका शहाणे, बोलीं- इस बेहतरीन शहर की इज्जत करें