कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, हार्दिक पटेल के क़रीबी को भी मिली टिकट

0

कांग्रेस पार्टी ने रविवार रात को गुजरात चुनाव के लिए 77 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। इन में प्रमुख हैं अर्जुन मोढवाडिया, शक्तिसिंह गोहिल और राजकोट पूर्व से पार्टी के मौजूदा MLA इंद्रनील राज्यगुरु।

इंद्रनील को इस चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के खिलाफ राजकोट पश्चिम से उतारा गया है। वहीँ शक्तिसिंह गोहिल कच्छ ज़िले के मांडवी से क़िस्मत आज़माएंगे।

मोढवाडिया पोरबंदर से चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस ने इस चुनाव में पटेल नेता हार्दिक पटेल का भी पूरा ख्याल रखा है। पार्टी ने हार्दिक के क़रीबी ललित वसोया को धोराजी से टिकट दिया है।

गुजरात में दो चरणों में चुनाव 9 और 14 दिसंबर को होंगे। भाजपा इस राज्य में पिछले 22 सालों से सत्ता में है।

Previous articleCongress releases first list of candidates for Gujarat elections, sitting MLA Indranil fielded against Vijay Rupani
Next articleराजस्‍थान: आध्यात्मिक मेले में बुकलेट से किया जा रहा है प्रचार, सैफ अली खान, आमिर खान ने हिन्दू लड़कियों को फंसा लिया