मध्य प्रदेश: चुनावी रंजिश के चलते कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बेटा घायल

0

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में चुनावी रंजिश को लेकर एक स्थानीय कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जबकि इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता का बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया है। पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले में सियासी रंजिश का शक जताया है, जिसके चलते बीती रात कैलाश सिंह पर घातक हमला किया गया।

(प्रतीकात्मक फोटो)

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि दीपार थाना अंतर्गत आने वाले रुहेरा गांव में एक दर्जन से अधिक संख्या में सशस्त्र हमलावरों ने रविवार (24 सितंबर) को 50 वर्षीय कांग्रेस नेता कैलाश उर्फ अनिरूद्ध सिंह को उनके घर के बाहर गोली मारकर फरार हो गए।

गोली लगने के बाद कांग्रेस नेता कैलाश सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि इस गोलीबारी में कांग्रेस नेता का बेटा 35 वर्षीय कुलदीप सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। उन्हें तत्काल इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कैलाश सिंह कांग्रेस के किसान विंग के जिला उपाध्यक्ष थे।

एसपी के मुताबिक, सिंह और उनके राजनीतिक विरोधियों बीच पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस के मुताबिक ऐसा ही मामला पिछले ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान उभरकर सामने आई थी। पुलिस ने कहा कि सरपंच जनक सिंह सहित 12 लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleबलात्कारी राम रहीम ने CBI अदालत के फैसले के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा
Next article3 Fake News about Rohingyas by right wing handles busted, also read tips to verify fake news