दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित का निधन हो गया है। 81 वर्षीय शीला दीक्षित लंबे समय से बीमार थीं। आज सुबह तबियत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। बता दें कि, शीला दीक्षित 1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं।
फाइल फोटो: Indian Expressबता दें कि अपने निधन से कुछ दिनों पहले तक वह राजनीति में खासी ऐक्टिव थीं और हाल ही में उन्होंने दिल्ली में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति भी की थी। यही नहीं कांग्रेस पार्टी दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें सीएम के चेहरे के तौर पर उतारने की तैयारी में थी।
शीला दीक्षित के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर जताया दुख
शीला दीक्षित के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करके दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हमें श्रीमती शीला दीक्षित के निधन पर दुख है। आजीवन कांग्रेस के अध्यक्ष और तीन बार दिल्ली के सीएम के रूप में उन्होंने दिल्ली का चेहरा बदल दिया। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदना। आशा है कि उन्हें दुख के इस घड़ी में शक्ति मिले।
We regret to hear of the passing of Smt Sheila Dikshit. Lifelong congresswoman and as three time CM of Delhi she transformed the face of Delhi. Our condolences to her family and friends. Hope they find strength in this time of grief. pic.twitter.com/oNHy23BpAL
— Congress (@INCIndia) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दुख
दिल्ली की पूर्व CM शीला दीक्षित के निधन पर राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “शीला जी के निधन की खबर से मैं बेहद दुखी हैं। वह कांग्रेस की एक प्यारी बेटी थीं, जिनसे व्यक्तिगत तौर पर मेरे संबंध थे। उनके परिवार और दिल्ली के नागरिकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्ति करता हूं।”
I’m devastated to hear about the passing away of Sheila Dikshit Ji, a beloved daughter of the Congress Party, with whom I shared a close personal bond.
My condolences to her family & the citizens of Delhi, whom she served selflessly as a 3 term CM, in this time of great grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दिल्ली की पूर्व CM शीला दीक्षित के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, “शीला दीक्षित जी के निधन से बेहद दुखी हूं। वह मिलनसार व्यक्तित्व की धनी थीं। दिल्ली के विकास के लिए उन्होंने अभूतपूर्व कार्य किए। उनके परिवार और समर्थकों को मेरी सांत्वना। ओम शांति।”
Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. Blessed with a warm and affable personality, she made a noteworthy contribution to Delhi’s development. Condolences to her family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/jERrvJlQ4X
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लिए बड़ा नुकसान है। उनके योगदान को याद किया जाएगा।
Just now got to know about the extremely terrible news about the passing away of Mrs Sheila Dikshit ji. It is a huge loss for Delhi and her contribution will always be remembered. My heartfelt condolences to her family members. May her soul rest in peace
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 20, 2019
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के दुखद निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूं,परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की ऐसी क्षति है जो अपूर्णीय है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान और पीछे परिजनो को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के दुःखद निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूँ,परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की ऐसी क्षति है जो अपूर्णीय है
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।#RipSheilaDixit— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जताया दुख
शीला दीक्षित के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और काँग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती शिला दीक्षित जी के देहांत की खबर सुनकर व्यथित हूं। दिल्ली के विकास में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान शीला जी की दिवंगत आत्मा को शांति दे। ॐ शांतिः।”
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और काँग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती शिला दीक्षित जी के देहांत की खबर सुनकर व्यथित हूं। दिल्ली के विकास में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान शीला जी की दिवंगत आत्मा को शांति दे। ॐ शांतिः।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर जताया दुख
शीला दीक्षित के निधन पर कुमार विश्वास ने ट्विट कर कहा कि, “आप जैसी बेहद सौम्य और सुलझे विचारों की प्रगतिशील नेता का जाना न केवल कांग्रेस या दिल्ली बल्कि पूरे देश की बड़ी क्षति है ! ईश्वर आप को अपनी शांति-छाया में यथेष्ट स्थान प्रदान करे, यही प्रार्थना है ! ॐ शान्ति ॐ”
आप जैसी बेहद सौम्य और सुलझे विचारों की प्रगतिशील नेता का जाना न केवल @INCIndia या दिल्ली बल्कि पूरे देश की बड़ी क्षति है ! ईश्वर आप को अपनी शांति-छाया में यथेष्ट स्थान प्रदान करे, यही प्रार्थना है ! ॐ शान्ति ॐ ??? https://t.co/n9qUgs1V5m
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर यूपी कांग्रेस ने भी जताया जुख
शीला दीक्षित के निधन पर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और हम सबकी मार्गदर्शक आदरणीय शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार स्तब्ध कर देने वाला है। यह कांग्रेस परिवार के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और हम सबकी मार्गदर्शक आदरणीय @SheilaDikshit जी के निधन का समाचार स्तब्ध कर देने वाला है। यह कांग्रेस परिवार के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। pic.twitter.com/0IkO0hCYnN
— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर अमरिंदर सिंह ने जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि शीला दीक्षित जी की आकस्मिक निधन से पीड़ा हुई। इनके साथ ही एक राजनीतिक युग गुजर गया। 40 साल से मैं उन्हें जानता था। वह मेरे लिए एक बड़ी बहन की तरह थीं, मेरे मुश्किल क्षणों में मेरा मार्गदर्शन और समर्थन करती थीं। मैं आपको याद करूंगा शीला जी।
Extremely pained at the sudden death of Sheila Dikshit ji. A political era has passed away with her. Had known her for 40 years. She was like an elder sister to me, guiding and supporting me in my difficult moments. I will miss you Sheila ji. RIP.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 20, 2019
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी का निधन दु:खद! शोकाकुल परिजनों के प्रति पूर्ण संवेदना। भारतीय राजनीति में अपने अहम योगदान एवं शालीनता के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 20, 2019
Just learnt about the demise of Delhi’s Ex Chief Minister Shiela Dixit ji. May her soul always rest in peace. Condolences to her friends and family members.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 20, 2019
Sad to hear of the passing of Smt Sheila Dikshit, former Chief Minister of Delhi and a senior political figure. Her term in office was a period of momentous transformation for the capital for which she will be remembered. Condolences to her family and associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 20, 2019
Just heard about the tragic demise of @SheilaDikshit ji. What terrible terrible news. I’ve always known her as a very warm & affectionate lady. She did wonders for Delhi as CM & will be greatly missed by all who knew her. May her soul rest in peace.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 20, 2019
BJP MP & BJP Delhi President, Manoj Tiwari: I had met her recently, it is a big shock. I remember how she welcomed me like a mother. Delhi will miss her. May God give her family and her closed ones the strength to bear this loss. #sheiladixit pic.twitter.com/nqOmU2lQ0I
— ANI (@ANI) July 20, 2019
One of Congress Party's tallest leaders, Smt.#SheilaDikshit was an institution of learning for young leaders like me. Her demise is an irreparable loss for the nation! Rest in peace!
— Manish Tewari (@ManishTewari) July 20, 2019
The passing away of former Chief Minister of Delhi, Smt. Sheila Dixit is deeply saddening. She was a tall Congress leader known for her congenial nature.
Sheilaji was widely respected cutting across party lines. My thoughts are with her bereaved family & supporters. Om Shanti!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 20, 2019
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की खबर बेहद दुःखद है। दिल्ली के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें। #SheilaDixit
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) July 20, 2019
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे ।
ॐ शांति शांति शांति— Amit Shah (@AmitShah) July 20, 2019
कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ।
मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ॐ शांति।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 20, 2019
Deeply saddened by the demise of former Chief Minister of Delhi Sheila Dikshit ji. My heartfelt condolences to her family and supporters. Om Shanti ?
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 20, 2019