कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाएं गए है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके बताया है कि उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा,”हल्के लक्षणों के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।” उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, “वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।”

बता दें कि, इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। सुनीता केजरीवाल के संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद अरविंद केजीरवाल ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। वहीं, सुनीता केजरीवाल भी आइसोलेशन में हैं।

गौरतलब है कि, देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित 2.59 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 1761 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,59,170 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 53 लाख 21 हजार 089 तक पहुंच गई। इस दौरान रिकॉर्ड 1,54,761 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Previous articleCongress MP Rahul Gandhi tests positive for COVID-19
Next articleJKBOSE Class 11th Result 2020 for Kashmir Division Declared: कश्मीर डिवीजन के लिए कक्षा 11वीं का परिणाम जारी, jkbose.ac.in पर जाकर ऐसे करें चेक