प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय ओलंपिक दल के सदस्यों से मुलाकात की, जिसकी कई तस्वीरें व वीडियो भी सामने आएं। एक वीडियो में वह नीरज चोपड़ा से भाला बेचने को लेकर बात करते हुए नज़र आ रहे है, जिसपर कांग्रेस नेता ने चुटकी ली है।
वायरल वीडियो में पीएम मोदी चोपड़ा से पूछते हुए दिखाई दे रहे थे, “इसपर तुम्हारा साइन है?” जब भारतीय एथलीट ने सकारात्मक जवाब दिया, तो मोदी ने कहा, “ये मैं नीलामी कर देता हूं, चलेगा?”
चोपड़ा के साथ मोदी की बातचीत की एक क्लिप साझा राधिका खेरा ने अपने ट्वीट मे लिखा, “रेल बेच दिया, तेल बेच दिया, देश बेच दिया, अब नीरज चोपड़ा का भाला बेचने की बात कर रहे! प्रधानमंत्री हैं या OLX का सरग़ना?”
रेल बेच दिया,
तेल बेच दिया,
देश बेच दिया,
अब नीरज चोपड़ा का भाला बेचने की बात कर रहे!प्रधानमंत्री हैं या OLX का सरग़ना ? pic.twitter.com/w0Ya4Cue94
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) August 18, 2021
गौरतलब है कि, ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में सोमवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक खास कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ नाश्ता किया। इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो से गोल्ड जीतकर लौटे नीरज चोपड़ा के साथ कुछ बातें भी कीं।
उन्होंने बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से भी बात की। इनके अलावा पीएम ने रवि दहिया, दीपक पूनिया समेत कई खिलाड़ियों से बात की और तस्वीरें खिंचवाईं। पीएम मोदी ने टेबल पर जा-जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।