कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक क्रूज जहाज पर मादक पदार्थों की कथित जब्ती के सिलसिले में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी को लेकर सोमवार को सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्या तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ‘भारतीय जनता पार्टी के मित्रों’ को खुश करने के लिए इस मुद्दे पर मौन हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, चौधरी ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान और उनके परिवार को ‘‘बदनाम’’ करने के लिए एक साजिश रची गई है, क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सामने कभी नहीं झुके। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री हर विषय पर बोलती हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।’’
चौधरी ने कहा, ‘‘शाहरुख खान पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर हैं। ममता बनर्जी उन्हें अपना भाई कहती हैं। फिर वह इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? ऐसा लगता है कि वह भाजपा में अपने दोस्तों को खुश करना चाहती हैं।’’
उन्होंने कहा, “शाहरुख खान और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश रची गई है, क्योंकि वह भाजपा नेतृत्व के सामने नहीं झुके थे। हमने पिछले साल इसी तरह की घटना देखी थी जब सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती का पीछा किया गया था।”
गौरतलब है कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात को क्रूज रेव पार्टी से हिरासत में लिया था। जब एनसीबी ने मुंबई तट से गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज पर छापा मारा था और कुछ लोगों से ड्रग्स बरामद करने का दावा किया था। वह इस समय न्यायिक हिरासत में है और मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है।
एनसीबी का आरोप है कि आर्यन इंटरनेशलन ड्रग पैडलर के संपर्क में थे। आर्यन खान पर कथित रूप से ड्रग्स लेने का आरोप लगा है। वहीं, हाल ही में यह शक भी जताया गया कि आर्यन खान की गिरफ्तारी राजनीति से जुड़ी हुई है।