केरल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एम आई शनवास का निधन, चेन्नई के अस्पताल में चल रहा था इलाज

0

कांग्रेस की केरल इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष और वयनाड के सांसद एम आई शनवास का मंगलवार देर रात निधन हो गया। चेन्नई में एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वह लंबे समय से बीमार थे।

फाइल फोटो: एम आई शनवास

उन्होंने लोकसभा में दो बार केरल के वयनाड संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने देर रात एक बजे अंतिम सांस ली। उनका दो नवंबर को यकृत (लिवर) का प्रतिरोपण हुआ था। वह 67 वर्ष के थे। उनका पार्थिव शरीर दोपहर में कोच्चि लाए जाने की उम्मीद है।

एमआई शानवास का जन्‍म 1952 में कोट्टयम में हुआ था। वह 1993 में केरल कांग्रेस कमेटी के सदस्‍य बने। साल 2009 में भी वह कांग्रेस की ओर से वयानंद सीट से लोकसभा चुनाव जीते। शनवास के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने शनवास के निधन पर शोक प्रकट किया है।

Previous articleअफगानिस्तान: धार्मिक सभा में विस्फोट, 40 लोगों की मौत
Next articleचुनावी अभियान के दौरान अमित शाह को एक बार फिर करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना, वीडियो वायरल