सियासी संकट के बीच बड़ा फैसला, कांग्रेस ने राजस्थान में सभी जिला और खंड समितियां भंग की

0

कांग्रेस ने राजस्थान इकाई के अध्यक्ष पद और उप-मुख्यमंत्री पद से सचिन पायलट को हटाने के बाद बुधवार (15 जुलाई) को प्रदेश की सभी जिला एवं खंड (ब्लॉक) समितियों को भंग कर दिया। पार्टी महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी जानकारी दी।

गुजरात

उन्होंने यह भी बताया कि नई समितियों के गठन की प्रक्रिया जल्द आरंभ होगी। अविनाश पांडेम ने ट्वीट किया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान प्रदेश की सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने का फैसला किया है। नई कमेटियों के गठन की प्रक्रिया जल्द आरंभ होगी।

गौरतलब है कि, अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया। सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है। पायलट के स्थान पर गोविंद डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

बता दें कि, उप मुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने स्पष्ट किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल नहीं हो रहे हैं। माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपने अगले कदम के बारे में कोई निर्णय करेंगे।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने सूफी संत के खिलाफ टिप्पणी करने वाले ‘न्यूज 18 इंडिया’ के एंकर अमीश देवगन को दी राहत की अवधि बढ़ाई
Next articleAkash Ambani humbles Ranbir Kapoor with surprise mention at Reliance AGM, days after Neetu Kapoor calls Nita Ambani, Mukesh Ambani, Shloka Mehta ‘guardian angels’