मोदी सरकार में बीजेपी की ‘पिट्ठू’ और ‘मुखौटा’ बन गई है सीबीआई: कांग्रेस

0

कांग्रेस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के शीर्ष दो अधिकारियों में कथित टकराव संबंधी खबर को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश की यह प्रमुख जांच एजेंसी इस सरकार में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की ‘पिट्ठू’ और ‘मुखौटा संगठन’ बन गई है।

file photo

समाचार एजेंसी भाषा के हवाले से एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘एक जमाने में प्रधानमंत्री मोदी जी और उनके साथी मंत्री (जेटली) बार-बार ये कहा करते थे कि सीबीआई को बंधक बनाकर रखा गया है। आज सीबीआई के जो हालात हैं, उनको देखकर देश के हर नागरिक को चिंता होगी।’

उन्होंने दावा किया, ‘सीबीआई आज एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त है जो लाइलाज हो गई है। कागजात अब सार्वजनिक पटल पर आए हैं, उससे ये साफ है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो में ऐसे अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर बड़े-बड़े पदों पर लिया जा रहा है, जो खुद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं और जिनके खिलाफ सीबीआई की जांच लंबित है।’

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि प्रतिनियुक्ति के लिए सिफारिश कौन कर रहा है? सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘सीबीआई अब भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की पिट्ठू और मुखौटा संगठन बन गई है। मोदी सरकार सीबीआई का दुरुपयोग अपने राजनीतिक विरोधियों की प्रताड़ना के लिए कर रही है, अब ये जग जाहिर है।’

केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के कार्यालय पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने पर सुरजेवाला ने कहा, गुंडागर्दी और हिंसा अब भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की कार्यशैली का हिस्सा बन गई है। वो लोग जो भारतीय संस्कृति से जिनका वास्ता नहीं है वो भारत की गंगा-जमुना तहजीब को कभी नहीं समझ पाएंगे।

Previous articlePopular Bollywood and TV actress Rita Bhaduri dies in Mumbai
Next articleगोरक्षा के नाम पर होने वाली हत्याओं पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- भीड़तंत्र की नहीं दी जा सकती इजाजत, संसद कानून बनाए