पंजाब चुनाव: कांग्रेस ने जारी किए आठ और उम्‍मीदवारों के नाम , लेकिन नवजोत सिद्धू का नाम नहीं

0

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को आठ और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया और अब तक कुल 117 विधानसभाओं में से 108 पर पार्टी अपने प्रत्याशी उतार चुकी है।पूर्व क्रिकेटर और पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू का नाम आज की सूची में भी नहीं आया।

इससे पहले 100 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है।

जालंधर उत्तर में तेजिंदर बिट्टू की जगह पूर्व पार्टी विधायक राजकुमार गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह भदौर सुरक्षित सीट से जोगिंदर सिंह पंजगराईं की जगह निर्मल सिंह निम्मा को टिकट दिया गया है।

भाषा की खबर के अनुसार, सूची में एकमात्र महिला उम्मीदवार के रूप में जानी-मानी पंजाबी गायिका सतविंदर कौर बिट्टी का नाम है, जिन्हें सहनेवाल से टिकट दिया गया है।

मौजूदा निगम पार्षद सुशील कुमार रिंकू पर जालंधर पश्चिम सीट से विश्वास जताया गया है. वहीं अमित सिंह मंटो को सुजानपुर और सुनील दुत्ती को अमृतसर उत्तर से प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Previous articleखादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष ने डायरी पर पीएम मोदी के फोटो का बचाव करते हुए कहा, ऐसा नियम नही कि गांधी की ही फोटो छपे
Next articleGovt declares Jan 17 public holiday for MGR birth centenary