तेलंगाना के एक छोटे से शहर जम्मीकुंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें किसी ने वहां सड़क पर चलते हुए लोगों पर अपनी देशभक्ति दिखाने का आदेश नहीं थोपा। वह लोग देश के लिए, तिरंगें के लिए और राष्ट्रगान के लिए जो सम्मान दिखा रहे है वो अपनी खुद की इच्छा के चलते दिखा रहे है।
आमतौर पर राष्ट्रवाद के नाम पर नित नये फरमान जारी करने वाले शासन के लिए यह वीडियो एक सबक की तरह से उभर कर सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर चलते हुए जिस समय राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ तो जो जहां पर खड़ा था वहीं रूक गया।
इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि जो लोग अपनी बाइक्स पर सवार थे वो भी रूक जाते है और राष्ट्रगान के पूरा होने तक सम्मान के साथ वहीं सीधी मुद्रा में खड़े रहते है।