डॉक्टरों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। FIR दर्ज होने के बाद सुनील पाल ने डॉक्टर्स के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली है और कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।कथित तौर पर, उन्होंने अपने एक वीडियो में डॉक्टरों को ‘शैतान’ और ‘चोर’ कहा था।
दरअसल, 4 मई को अंधेरी पुलिस ने एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स (मुंबई) की अध्यक्ष डॉ. सुष्मिता भटनागर द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि सुनील पाल ने डॉक्टरों के खिलाफ मानहानि संबंधी बयान दिया है।
अब इस मामले को लेकर सुनील पाल ने माफी मांग ली है और हाथ जोड़कर क्षमा याचना करते हुए हास्य कलाकार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्हें कई जगह से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से सुरक्षा भी मांगी है। अपने ट्विटर हैंडल पर, उन्होंने डॉक्टरों को ‘सॉरी’ कहा और भारत के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एम्स डॉक्टर्स असोसिएशन और कई लोगों को टैग किया।
Sorry doctor's ???????????????? #doctorsaresaviours #AIIMS @AmitShah @AmitShahOffice @PMOIndia @ANI @ndtv @ndtvindia @ABPNews @AIIMSRDA @AMCMUMBAI @CMOMaharashtra @OfficeofUT @AUThackeray @rajeshtope11 @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @DGPMaharashtra :- https://t.co/X1sE39oEgQ pic.twitter.com/0U72sOIviU
— Sunil Pal Comedian (@iSunilPal) May 5, 2021
सुनील पाल ने गुरुवार को जारी वीडियो संदेश में कहा कि मेरे खिलाफ अंधेरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है। कुछ लोगों का आरोप है कि मैंने डॉक्टरों और मेडिकल टीम के लिए भलाबुरा कहा है। मैंने आसपास के वातावरण को देखते हुए थोड़ा बहुत कहा है लेकिन सबके लिए नहीं कहा। डॉक्टर भगवान का रुप हैं लेकिन कहीं कुछ गड़बड़ होता है तो पेशा बदनाम होता है। नीम हकीम खतरा ए जान और 100 में से 80 बेईमान फिर भी मेरा देश महान जैसी कहावतें किसी वजह से बनीं हैं। फिर भी मेरी बात से किसी का दिल दुखा हो तो मैं माफी मांगता हूं। डॉक्टरी पेशे का अपमान करने का मेरा कोई इरादा नहीं है।
गौरतलब है कि, अपने वीडियो में सुनील पाल ने डॉक्टरों की तुलना राक्षस से करने के साथ ही यह भी कहा था कि ‘अधिकतर डॉक्टर चोर हैं’ और वह गरीब मरीजों का खयाल नहीं रखते। अंधेरी पुलिस ने डॉ. सुष्मिता भटनागर की शिकायत पर मंगलवार को एफआईआर दर्ज की है। सुनील पाल द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद मशहूर हुए थे। इसके बाद उन्होंने कई फ़िल्मों में भी काम किया जिनमें फ़िर हेरा फेरी, बॉम्बे टू गोवा, डर्टी पॉलिटिक्स, किक कुछ प्रमुख नाम हैं।