देशभक्ति और सरकार पर वीडियो बनाने वाले मुंबई के कॉमेडियन को मिली धमकी

0

मुम्बई के रहने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पिछले दिनों वायरल हुआ था जिसमें सरकारी तंत्र और देशभक्ति पर सवाल उठाया गया था को अब धमकियां दी जा रही हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद से कामरा एक सोशल स्टार बन गए थे। बुधवार को कामरा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी की वीडियो बनाए जाने के बाद कुछ अज्ञात लोग उनके मोबाइल पर धमका रहे है। वह उनके घर की लोकेशन का पता होने के बारें धमकाते हुए अभ्रद भाषा का प्रयोग कर रहे है।

उन्होंने लिखा, दो सप्ताह पहले वीडियो डालने के बाद धमकिया मिल रही थी लेकिन ये अब अचानक से एकदम बढ़ गया। मैंने इस बारें में साइबर सेल में रिपोर्ट कर दी है ताकि वह ऐसे लोगों को तलाश कर दंड दे सके। बस ये बोल दिया है।

‘जनता का रिपार्टर’ ने इस वीडिया पर अपनी विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसके बाद हजारों की संख्या में इस वीडियो देखने वालों तादात बढ़ गई थी।

Previous articleAP Budget to focus on education and rural development
Next articleनशेड़ी पुलिसवाले ने खोली UP पुलिस की पोल, नशे में धुत सिपाहियों ने हाईवे पर जमकर किया हंगामा, देखें वीडियो